June 18, 2024

ग्राम पंचायत दुलार में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित

0

चंबा / 23 जून / न्यू सुपर भारत

ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वाधान में आज ग्राम पंचायत दुलार के सभागार कक्ष व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधि में नशाखोरी के खिलाफ विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया

जागरूकता शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला  विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने की।

जागरूकता शिविर में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशे के पदार्थों के बढ़ते सेवन के कारण हमारे देश का  भविष्य बर्बाद हो रहा है

इस दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित लोगों को  एनडीपीएस अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए तथा ऐसे किसी पदार्थ का सेवन न करें जिससे नशा होता है तथा ऐसे व्यक्तियों के साथ भी न रहे जो नशा करते हैं। लोगों को अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करते हुए समाज व देश के जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका निभाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नशे की कुरीति को खत्म करने से एक स्वस्थ समाज के निर्माण  के साथ युवा पीढ़ी भी सही दिशा की ओर अग्रसर  होगी। उन्होंने कहा कि नशाखोरी की प्रवृत्ति के विरुद्ध सभी लोगों को एकजुट होकर इसके उन्मूलन में अपना बहुमूल्य योगदान देना चाहिए । 

इस दौरान अधिवक्ता दीपिका धर्मानी ने बच्चों विभिन्न अधिनियमों के बारे जानकारी दी। इसके अलावा स्वास्थ्य, पुलिस व विभिन्न विभागों के अधिकारियों  द्वारा नशे से बचाव और दुष्प्रभाव पर अपने विचार साझा किए। 

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत संधि बंदना कुमारी,  स्वास्थ्य विभाग से डॉ शिवानी, पुलिस के अलावा मनीष कुमार, देवी सिंह, व गगनदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *