June 17, 2024

पशु पालन विभाग में गबन का मामला सतर्कता विभाग को सौंपा

0

ऊना / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत

कैग रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कार्यालय सोलन में वित्तीय अनियमितता पर गबन का मामला सतर्कता विभाग को सौंप दिया गया है। जबकि गबन की अवधि के दौरान उपनिदेशक कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों के विरूद्ध भी विभागीय जांच जारी है।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गबन की कुल 99 लाख 77 हजार 886 रूपये की राशि में से सम्बन्धित कर्मचारी से 57 लाख 92 हजार 522 रूपये वसूल कर ली गई है जबकि शेष राशि की कटौती कर्मचारी के मासिक वेतन से की जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि विभागीय जांच में पाया गया कि कार्यालय के एक कर्मचारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त की गई 65 लाख 33 हजार 690 रूपये की धनराशि को सरकारी खजाने में जमा न करवाकर इसका गबन किया गया। लेकिन लेखा परीक्षा के दौरान बकरी पालन योजना, कुक्कुट पालन योजना व पशु आहार योजना में भी राशि का गबन पाया गया जिससे कुल 99 लाख 77 हजार 886 रूपये की वसूल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *