संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती को लेकर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली करेंगे महासफाई अभियान की शुरूआत

टोहाना / 12 फरवरी / न्यू सुपर भारत
विकास एवं पंचायत तथा पुरातत्व-संग्रहालय हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली रविवार को संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की जयंति के उपलक्ष में अपने पैतृक गांव बिढ़ाईखेड़ा से सुबह 9:30 बजे महासफाई अभियान की शुरूआत करेंगे।
महासफाई अभियान कार्यक्रम को लेकर कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने आमजन से महासफाई अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ महासफाई अभियान के लिए तैयारियां का निरीक्षण किया।
उन्होंने गांव बिढ़ाईखेडा की गलियों व विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम डॉ. चिनार चहल व बीडीपीओ नरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडली व कर्मचारियों द्वारा भजनों व गीतों के माध्यम से आम जन को महासफाई अभियान के बारे में जागरूक करने व अभियान में सहयोग करने बारे जागरूकता वैन का भी निरीक्षण किया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भजन मंडली के जागरूकता वाहन ने शनिवार को गांव डांगरा, टोहाना शहर, बिढ़ाईखेडा, ललौदा, नागला, नागली, गाजूवाला व हंसावाला आदि गांव में लोगों से अभियान में हिस्सा लेने का आह्वान किया। जागरूकता वेन टोहाना क्षेत्र के सभी गांव में जाकर लोगों को जागरूक करेगी।
भजन मंडली ने जागरूक करते हुए कहा कि साफ-सफाई की प्रक्रिया निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। हर व्यक्ति स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाए, इसके लिए जन जागरण अभियान चलाए। उन्होंने कहा कि सूखा व गीला कचरे को अलग-अलग डाले, ताकि कचरे के निस्तारण में कोई दिक्कत न हो।