June 2, 2024

शाहपुर से दिल्ली जा रही परिवहन निगम की बस में सुरंग के अंदर गिरे पत्थर ***बस का अगला शीशा टूटा ***चालक घायल*** बस में पत्थर गिरने के दौरान बस में मची चीख पुकार सुरंग की मजबूती पर उठे सवाल*** 70 दशक से हो रहा है कच्ची सुरंग का इस्तेमाल

0

शाहपुर से दिल्ली जा रही परिवहन निगम की बस में सुरंग के अंदर गिरे पत्थर
बस का अगला शीशा टूटा, चालक घायल, बस में पत्थर गिरने के दौरान बस में मची चीख पुकार
सुरंग की मजबूती पर उठे सवाल, 70 दशक से हो रहा है कच्ची सुरंग का इस्तेमाल
कांगड़ा / 7 सितंबर. / रितेश
अग्रेजों के जमाने की चली आ रही राष्ट्रीय उच्च मार्ग मटौर -शिमला में समेला के पास स्थित सुरंग कभी भी भयंकर सड़क हादसे को न्यौता दे सकती है। शनिवार को सुरंग में परिवहन निगम की बस पर पत्थर गिरने की घटना घटित हुइ जिससे बस में सवार यात्री तो बाल बाल बच गये परन्तु बस का अगला मुख्य शीशा क्षतिग्रस्त हो गया जिससे बस चालक के घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर से दिल्ली जा रही परिवहन निगम की बस एचपी 72 सी 0214 पर कांगड़ा के समेला के पास सुरंग से गुजर रही थी कि बस पर सुरंग में ही भारी पत्थर गिर गया जिससे बस का अगला शीशा एकाएक टूट गया और बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में पत्थर गिरने की घटना के दौरान में बस यात्रियों में चीख मच गई और घायल चालक ने बस को सुंरग से निकलते ही बीच सड़क में रोक दिया। है। सुरंग में हुये हादसे से सुरंग के भविष्य को लेकर सवाल उठने शुरू हो गये है और कई दशकों से सुरंग का इस्तेमाल परिवहन व्यवस्था के रूप में हो रहा है। हालांकि नेशनल हाइवे के अधिकारी सुरंग में पत्थर गिरने की घटना को बरसात से जोड़ रहे है परन्तु सुरंग की कमजोरी इंसानी जिंदगी पर कभी भी भारी पड़ सकती है।  बताया जा रहा है कि सुरंग के अंदर बीच में जैसे ही बस पहुंची तो सुरंग में एकाएक चार पांच बड़े पत्थर बस पर गिरे जिससे बस को भी नुकसान पहुंचा है।  पत्थर गिरने से बस चालक रणधीर सिंह को चोट आई जिसे इमरजेंसी में टांडा अस्पताल भेजा गया। बहरहाल सभी सवारियां सुरिक्षत हैं और बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में सवार यात्रियों को अन्य बस से दिल्ली भेजा गया। इस संबंध में नेशनल हाइवे फोर लेन प्रोजेक्ट अधिकारी योगेश रॉत का कहना है कि बरसात होने से सुरंग में पत्थर गिरे हो परन्तु सुरंग की मजबूती सही है। उन्होने बताया कि आगामी चार माह में फोर लेन का कार्य शुरू हो रहा है जिससे भविष्य में यह कच्ची सुरंग का मार्ग खत्म हो जाएगा।
फोटो कैप्शन: 7 केजीआर 4: पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त हुई परिवहन निगम की बस, बाहर खड़ी बस की सहमी हुई सवारियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *