June 18, 2024

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से लगाया गया रक्तदान शिविर

0

फतेहाबाद / 1 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश शर्मा के मार्गदर्शन में शनिवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आवाज संस्था हरियाणा, मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन व लायंस क्लब फतेहाबाद रॉयल के सहयोग से स्थानीय खैमा खाती रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 14 युवाओं ने रक्तदान किया।

शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी से उपाधीक्षक सुरेंद्र चुघ ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्त की एक बूंद जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान करती है। रक्तदान से शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ता। शिविर के दौरान रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुनील भाटिया, गोल्डी ग्रोवर, संदीप ग्रोवर, संचित मुंजाल, संदीप मिड्ढा, हरप्रीत सिंह ग्रोवर, ललित मनचंदा, अमित मेहता, रिंकू, दीपक ढिंगसरा, संतोष मेहता व सुशील तनेजा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *