June 16, 2024

25 मार्च सांय 5 बजे तक कोष कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकेंगे बिल

0

चंबा / 23 मार्च / न्यू सुपर भारत

ज़िला समाहर्ता एवं उपायुक्त डीसी राणा ने वित्त वर्ष 2022-23  की अंतिम तिमाही के दौरान सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों के लिए  आदेश जारी  किए हैं । जारी आदेश के अनुसार  25 मार्च सांय 5  बजे तक निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करते हुए   कोषागार में  विभागीय बिल  प्रस्तुत करने की  तिथि निर्धारित की गई  है ।

इसी तरह जनजातीय क्षेत्रों में  29 मार्च शाम 5 बजे तक कोषागार कार्यालयों में बिल जमा करवाए जा सकेंगे  । निर्धारित की गई तिथियों के पश्चात सभी   कोष कार्यालय में बिल स्वीकार नहीं किए जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *