June 17, 2024

कोविड-19 से बचाव हेतु पूरे सुरक्षा कदम उठा रहा है – डॉ. प्रकाश दरोच

0

बिलासपुर / 24 मार्च / एन एस बी न्यूज़

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि पूरे प्रदेश की तरह बिलासपुर जिले में भी स्वास्थ्य विभाग, एहतियात बरतते हुए कोविड-19 से बचाव हेतु पूरे सुरक्षा कदम उठा रहा है और मरीजों को जल्द उपचार व अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं देने के लिए तत्पर है।

उन्होंने बताया कि जिला के अस्पतालों में सर्दी जुखाम के मरीजों को सर्वप्रथम उपचार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। ऐसे मरीजों को अन्य मरीजों की अपेक्षा पहले जांच करवाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि संदिग्द मरीजों के लिए जिला में आइसोलेशन सुविधा हेतु क्षेत्रीय
अस्पताल बिलासपुर में 20 बैड कैपेसिटी के 10 कमरों का एक वार्ड तथा नागरिक चिकित्सालय घुमारवीं में 10 बैड का एक बार्ड बनाया गया है। उन्होंने बताया कि संगरोध हेतु अलग कमरों की व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मारकंड, झंडुता, घुमारवीं तथा आयुवैदिक चिकित्सालय
तलाई में 5-5 बैड की व्यवस्था तथा जिला आर्युवैदिक चिकित्साल्य बिलासपुर में व आर्युवैदिक चिकित्साल्य कंदरौर में 2-2 बैड की व्यवस्था की गई है। भविष्य में अगर और अधिक स्थानों की आवश्यकता पडती है तो विभाग ने इसके लिए अन्यों स्थानों का भी चयन कर लिया है। जिला के प्रवेश द्वारों पर आवश्यक कर्मचारियों व अधिकारियों की तैनाती थर्मल स्क्रीनिंग के लिए विभाग द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी के तहत काम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अन्य प्रभावित देशों से भारत आने वाले सभी पर्यटकों तथा भारत के नागरिकों की काउंसलिंग की जा रही है तथा उन्हें 28 दिन के लिए निगरानी में रखा जा रहा है। उन्होंने सभी बिलासपुर वासियों से अनुरोध किया कि अपना सहयोग निरंतर जारी रखें और स्वास्थ्य विभाग के सम्पर्क में रहें, घवराएं नहीं, सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि सरकार व विभाग आपकी सेवा
में रात दिन तत्पर है। जो लोग कोरोना सस्पैक्टीड है उनके सैम्पल टैस्टींग फैसीलिटी के लिए भेजे जा रहे हैं। कोरोना वायरस के संबंध में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि सावधानी के तौर पर सर्दी जुखाम से ग्रसित व्यक्तियों से अपने बचाव के लिए खांसते व छिंकती बार मुंह को रुमाल या टीसू तथा बाजू मोडकर भी मुंह को ढक सकते है प्र्याप्त दूरी रखें, हाथ न मिलाएं, मुंह और नाक स्पर्श करने के पहले व बाद साबुन से हाथ बार-बार लगभग 20 सैकिंड तक अच्छी तरह धोएं, इधर-उधर न थूकें, भीड-भाड वाली जगहों में जाने से बचें तथा मांस व अण्डों को खाने से पहले अच्छी तरह से पकाएं, अभिावादन के लिए हाथ न मिलाएं और न ही गले मिलें।

उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले में जो लोग प्रभावित देशों व अन्य राज्यों से आए हैं वे अपनी सूचना प्रशासन व नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में दें तथा वे अपने घर पर ही अन्य सदस्यों से दूरी बनाकर कम से कम 14 दिन तक सावधानी बरतें, परिवार के अन्य स्दस्य भी उनसे दूरी बनाकर रखें, अति आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलें, अस्पतालों में अनावश्यक भीड ना करें, सरकार के आदेशों का हमेशा पालन करें।

उन्होंने बताया कि इस वाइरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने पहले ही स्कूल, कालेज, प्रशिक्षण संस्थान, थियेटर आदि बंद करने का निर्णय लिया है तथा सरकार ने बसें व किसी भी प्रकार के वाहन की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है तथा पूरे प्रदेश में तालाबंदी भी लगा दी है, आवश्यक सेवाओं को छोडकर, ताकि इसके नियंत्रण में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि इसके बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरुक करने के लिए जिला के महत्वपूर्ण स्थानों पर हौर्डींग, बोर्ड स्थापित किए गए हैं। प्रैस, रेडियो एस.एम.एस. माईकिंग, जिंगल, हैंड वील, पम्फलैटस इत्यादि के द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है। आशा वर्कर, आगनवाडी कार्यकर्ता, हैलफर व स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर रहें हैं तथा कोरोना
वाइरस के लिए घर-घर सर्वे भी कर रहे। पंचायत प्रतिनिधियों को भी लोगों को अपने स्तर पर जागरुक करने का निवेदन किया है। उन्होंने बिलासपुर की जनता से अनुरोध किया है कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के लोगों पर भरोसा कायम रखें तथा घर से बाहर बहुत ही जरुरी होने पर निकलें, एतिहात बरतें, अस्पतालों में अनावश्यक भीड न करें। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में विभाग सभी से सहयोग की अपेक्षा करता है ताकि जिला में इसके प्रसार को रोकने में मदद मिले। आमजन का सहयोग ही इस बीमारी से छुटकारा दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *