May 18, 2024

50 लाख से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय के 4 कमरों को लोकपर्ण

0

बिलासपुर / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत

प्रदेष भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर षर्मा ने श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के अन्र्तगत ग्राम पंचायत भोली के गाॅव भोली में लगभग 50 लाख से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय के 4 कमरों को लोकपर्ण किया। श्री षर्मा ने उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा जो कहती है वो करके दिखलाती है।

उन्होने कहा कि डबर्ल इंजन की सरकार देष व प्रदेष में प्रगति कर रही है। जयराम सरकार ने 2 लाख से अधिक सरकारी कर्मियों को तोहफा दिया है ंकर्मचारियों के वेतन में 10 से 15 प्रतिषत डी0 ए0 में बढौतरी हुई है। इससे साफ होता है कि जयराम सरकार कर्मचारियों के हित में कार्य करती है। उन्हेाने कहा कि प्रदेष सरकार ने पिछले 4 वर्शों में कोरोना के चलते भी प्रदेष में एक समान विकास करवाया है। श्री षर्मा ने कहा कि वर्तमान प्रदेष सरकार जनहितैशी है जिसने सामाजिक सुरक्षा पैन्षन हेतु आयु सीमा को 80 साल से घटाकर 70 साल किया जिसके तहत बजुर्गो को 1500 रूपये प्रतिमाह पैन्षन दी जा रही है। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुश्मान भारत के तर्ज पर प्रदेष सरकार द्वारा हिमकेयर योजना चलाई जा रही है जिससे मरीजों का 5 लाख तक का मुफत उपचार किया जा रहा है। हिमाचल में मुख्यमन्त्री गृहणी योजना के अन्र्तगत 3,92,000 गैस क्नैक्षन उपलब्ध करवाये जा चुके है। हिमाचल सरकार ने प्रदेष में युवाओं को स्वरोजगार षुरू करने के लिए मुख्यमन्त्री स्वावलम्बन योजना के अन्र्तगत दायरा बढाते हुए 14 अतिरिक्त ट्र्ेड षामिल किय गए है।

श्री षर्मा ने कहा कि प्रदेष सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिय योजनाऐं चलाई हैं। केन्द्र और राज्य सरकार ने किसानों बागवानों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाऐं चलाई है। इन योजनाओं के माध्यम से किसान अपनी आय दोगुना कर सकते है। सरकार ने खुम्ब विकास योजना, पुश्प क्रान्ति योजना, मधु विकास योजना षुरू की हैं जिनका किसान लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर जिला परिशद के उपाध्यक्ष प्रेमसिंह ठाकुर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र भारती, भोली पंचायत प्रधान रेखा भाटिया, रानीकोटला पंचायत प्रधान परस राम, जिला महिला मोर्चा महामन्त्री अन्जना चन्देल , मण्डल महिला मोर्चा महामन्त्री निवा ठाकुर, मण्डल सचिव राजकुमार कौण्डल, मण्डल सचिव बाबू राम षर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिषाशी अभिचन्ता लोक निर्माण विभाग मण्डल न0 2 गुरविन्दर राणा, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग उपमण्डल नम्होल जगतराम ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

         
            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *