May 18, 2024

अचार संहिता से पूर्व भोरंज के कंज्याण, समीरपुर,भरेड़ी में खुले जल शक्ति विभाग के कार्यालय, नोटिफिकेशन जारी

0

रजनीश शर्मा । हमीरपुर 

भोरंज ब्लॉक के अंतर्गत जल शक्ति विभाग का सब-डिवीजन कंज्याण, समीरपुर व भरेड़ी में खुलने की नोटिफिकेशन प्रदेश सरकार ने कर दी है। यह नोटिफिकेशन चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व जारी हो चुकी है।  यहां जल शक्ति विभाग के सेक्शन खुलने से लोगों को संबंधित कार्य करवाने के लिए अपने घर के नजदीक सुविधा मिलेगी।

नोटिफिकेशन के अनुसार कंज्याण सब-डिवीजन में पंचायत कंज्याण, बलोह पंचायत का कुछ क्षेत्र, दिम्मी, अम्मण, केहरवीं, बजड़ोह, दरबयार, ढडवान, पंधेड़ पंचायत का कुछ क्षेत्र व टिक्कर बुहला को शामिल किया गया है। सब- डिवीजन खुलने से लगभग 50 से अधिक गांवों को अपने नजदीकी क्षेत्र में सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त

समीरपुर में भी सब-डिवीजन खोला गया है। इस सब-डिवीजन के अंतर्गत 40 गांवों के लोगों को अपने नजदीकी जल शक्ति विभाग से संबंधित कार्य करवाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

लोगों की मांग को पूरा करते हुए भरेड़ी में भी जल शक्ति विभाग का कार्यालय खोलने की नोटिफिकेशन अंतर्गत अमरोह, भुक्कड़, गरसाहड़, पपलाह, हनोह, धीरड़ पंचायत के कामों को शामिल किया गया है। भरेड़ी में कार्यालय खोलने से लगभग 25 गांवों के लोगों को इसकी सुविधा अपने घर द्वार में मिलेगी। उधर, लोगों ने जल शक्ति विभाग के कार्यालय खोलने पर विधायक सुरेश कुमार का आभार प्रकट किया है।

क्या कहते हैं विधायक

विधायक सुरेश कुमार का कहना है कि पिछले 35 वर्षों से लगातार लोगों की मांग थी कि हमें जल शक्ति विभाग के कार्य करवाने के लिए अवाहदेवी, भोरंज जाना पड़ता है। लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस मांग को प्रदेश सरकार व जल शक्ति विभाग के सामने रखा गया और सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान करने के बाद नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *