भदसाली के पास पिकअप पलटने से 25 घायल *** 5 गम्भीर

अस्पताल पहुंचे घायलों के इलाज में जुटे चिकित्सक व अन्य ।
ऊना, 07 सितम्बर :
रोड़ा से भदसाली के बाबा बोदल शाह मंदिर में छिंज मेले में जा रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटने से 25 लोग घायल हो गए। इनमें से 5 घायलों को इलाज के लिए ऊना रेफर कर दिया गया। अन्य 20 घायलों को मामूली चोटें आई है। घायल सभी लोगों को उपचार के लिए ग्रामीणों की मदद से हरोली के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। रविवार दोपहर बाद रोड़ा गांव से दो दर्जन से अधिक लोग पिकअप जीप (मालवाहक वाहन) में सवार होकर भदसाली के बाबा बोदल शाह मंदिर में छिंज मेले में जा रहे थे। श्मशान घाट के पास मोड़ पर जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस कारण सवारियां सड़क पर गिर गईं। सवारियों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। वाहन में दो दर्जन से अधिक लोग सवार थे।।