June 17, 2024

24 फरवरी को बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ सप्ताह का समापन

0

चंबा / 23 जनवरी / न्यू सुपर भारत

जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राकेश चौधरी ने  जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 24 फरवरी को  11 बजे उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा । समापन समारोह में उपायुक्त डीसी  राणा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे । इस दौरान  शिक्षा, खेलकूद और बहु आयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। 

इस दौरान उपायुक्त कार्यालय परिसर में  राष्ट्रीय बालिका दिवस ( 24 जनवरी) के अवसर पर एक बूटा बेटी के नाम अभियान के अंतर्गत फलदार पौधा भी रोपित किया जाएगा । उन्होंने यह भी बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला में विभिन्न गतिविधियों को  निरंतरता के साथ आयोजित  होती रहेंगी । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *