June 17, 2024

सतगुरु चेतना नंद जी महाराज भूरीवालों की अध्यक्षता में मंगलवार को अति निर्धन 101 प्रवासी मजदूरों को बांटा गया राशन ।

0

बीटन, 31 मार्च (राजन चब्बा) श्री सतगुरु भूरीवाले गुरु गद्दी परम्परा गरीबदासी सम्प्रदाय के चौथे स्वरूप वर्तमान गद्दीनशीन वेदांत आचार्य श्री सतगुरु चेतना नंद जी महाराज भूरीवालों की अध्यक्षता में मंगलवार को अति निर्धन 101 प्रवासी मजदूरों जो यहां बाथडी इंडस्ट्री एरिया के आसपास रहते हैं उन परिवारों लिए राशन की गाड़ी श्री लाल पुरी बिष्णु धाम बीटन भूरीवाले नाम लेवा संगत के द्वारा महाराज श्री जी की प्रेरणा से भेजी गई और एक परिवार के एक महीने का राशन प्रति परिवार 20 किलो राशन की गाड़ी भेजी गई आज गाड़ी भेजने के समय महाराज श्री जी के साथ डी सी ऊना संदीप कुमार , उधोग विभाग के उपाध्यक्ष श्री राम कुमार जी ,नायव तहसीलदार हरोली और श्री लाल पुरी बिष्णु धाम भूरीवाले नाम लेवा संगत उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *