June 2, 2024

शिव नगरी बैजनाथ में दो जगह भगवान गणेश की मूर्ति की हुई स्थापना

0

शिव नगरी बैजनाथ में दो जगह भगवान गणेश की मूर्ति की हुई स्थापना

बैजनाथ, ( दीपिका):

शिव नगरी बैजनाथ में भगवान शिव और मां पार्वती के पुत्र भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना सोमवार को दो स्थानों शिव मंदिर के समीप मंदिर पार्किंग और पंडोल रोड स्थित पुरानी गैस एजेंसी के सामने भव्य रुप से हुई।बैजनाथ के शिव मंदिर पार्किंग तथा पंडोल रोड पंडोल रोड़ में 2 सितंबर से 12 सितंबर तक चलने वाले गणेश महोत्सव का बड़े भव्य तरीके से दोनों का शुभारम्भ अलग-अलग समय में हुआ। सुबह सैंकड़ो महिलाओं व लोगो ने कलश यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा ऐतिहासिक शिव मंदिर से शरू होकर गणेश पंडाल में खत्म हुई। इसके पश्चात दोपहर को भगवान गणेश की मूर्ति के साथ सैंकड़ो लोगों ने बैजनाथ के पूरे बाजार में परिक्रमा करके पंडोल रोड़ स्तिथ में भव्य पंडाल में मूर्ति को स्थापित किया गया। कोई शिव मंदिर पार्क में भी दोपहर बाद शोभायात्रा निकालकर भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की।   गौरतलब है कि पंडोल रोड़ में पिछले वर्ष की भाति इस वर्ष भी  भव्य गणेश उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश भर के नामी गिरामी गायक कलाकार  प्रतिदिन अपनी मनोहारी गायकी से लोगो को आनंदित करेंगे साथ ही साथ भक्तों को दिव्य झाकियों के माध्यम से ईश्वरीय लीला का दर्शन भी करायेंगे।  उत्सव के दौरान 2 सितम्बर से 10 सितम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संगीतमय श्रीरामकथा आयोजित की जाएगी, जिसका वाचन कथा वाचक पण्डित सुनील साश्वत जी करेंगे। उन्होंने बताया कि गणेश उत्सव में प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक प्रदेश व दूसरे राज्यों आए प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन गायन व मनमोहक झाकियों का मंचन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गुजरात से कलाकरों आई 35 सदस्यीय टीम अपनी प्रस्तुतियों से एक सप्ताह तक लोगों को भक्ति विभोर करेगी। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को गणपति का विनवा नदी के तट पर विसर्जन किया जाएगा तथा उसी दिन विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। इस गणेश  महोत्सव में स्वामी श्री शशि गिरी जी व स्वामी राम शंकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *