June 17, 2024

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 28 फरवरी को बद्दी के दौरे पर

0

                

बीबीएन / 25 फरवरी / शांति गौत्तम                            मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आगामी 28 फरवरी रविवार को दून विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे नालागढ़ उपमण्डल के तहत दून विधानसभा क्षेत्र के बरोटीवाला (बटेड़ गांव) में चिकित्सा खण्ड चण्डी के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर-3 की आधारशिला रखेंगे। वे तदोपरांत प्रातः 10 बजे सन सिटी रोड बद्दी में सन सिटी मार्ग के बाईं ओर इण्डोर स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। वे इसके बाद बद्दी प्रवेश पुल से पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी के समीप स्थित पेट्रोल पम्प तक सन सिटी मार्ग के फोरलेन कार्य का शिलान्यास करेंगे। जयराम ठाकुर तदोपरांत प्रातः 10बजे से होटल ली मेरिएट में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11बजे हाण्डा कुण्डी में गौ अभ्यारण्य का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री तदोपरांत हाण्डा कुण्डी में जिला की बद्दी तहसील में स्थित धर्मपुर भूपनगर तथा कोटला की उठाऊ जलापूर्ति योजना के लिए ट्यूबवेल उपलब्ध करवाने, बद्दी तहसील में गांव खरोटा गुरदासपुर एवं साथ लगते गांव के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना तथा बधेरी एवं साथ लगते गांवों के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री तदोपरांत जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ जलापूर्ति योजना भटोलीकलां के पुनः संयोजन एवं सुधार कार्य, जलजीवन मिशन के तहत किशनपुरा एवं साथ लगते गांवों की उठाऊ जलापूर्ति योजना के पुनः संयोजन एवं सुधार कार्य तथा मलपुर एवं साथ लगते गांवों की उठाऊ जलापूर्ति योजना के पुनः संयोजन एवं सुधार कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। जयराम ठाकुर तदोपरांत राजपूत बस्ती थाना के लिए रत्ता खड्ड पर निर्मित होने वाले 60 मीटर लम्बे स्पैन पुल के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगें। वे महिला पुलिस थाना बद्दी का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री तदोपरांत हाण्डा कुण्डी में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जयराम ठाकुर तदोपरांत दिन में 2 बजे होटल ली मेरिएट में भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग प्रकोष्ठ की बैठक में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *