डीआईपीआरओ कार्यालय द्वारा सरकारी वाहनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना, डेंगू, चिकनगुनिया से सतर्क और सावधान रहने के लिये चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

अम्बाला / 20 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
लोगों को कोरोना से बचाव के साथ-साथ डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिये भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है। सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के क्षेत्रीय अमले द्वारा आज अम्बाला छावनी, सिटी एरिया सहित साथ लगते गांवो में भी प्रचार किया गया कि वे कोरोना से बचाव के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से भी सावधान रहें। अपने घरों में टायरों, गड्ढïों, कूलरों इत्यादि में पानी खड़ा न होने दें।
सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि उपरोक्त विषयों को लेकर समय-समय पर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। आज कार्यालय के कर्मचारी देवराज ने सम्बन्धित क्षेत्रों में अपनी टीम के साथ प्रचार करके लोगों को जागरूक करने का काम किया। सरकारी वाहनों द्वारा प्रचार करने का और लोगों को जागरूक करने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।