June 18, 2024

भोरंज में अनूसूचित जाति,अनूसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के अंतर्गत जागरूकता शिविर

0

हमीरपुर / 15 जून / न्यू सुपर भारत

 उप मुख्य सचेतक एवं विधायक भेरंज विधान सभा क्षेत्र कमलेश कुमारी की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह भोरंज की परिधि में एक दिवसीय अनूसूचित जाति,अनूसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की कार्यशाला/ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा  सरकार द्वारा अनूसूचित जाति,अनूसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही उन्होंने पात्र नोगों से इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया।

उन्होंने अनुसूचित जाति,अनूसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि समाज की समस्त जातियों के लोगों को किसी भी धार्मिक स्थल,स्कूल कॉलेज समारोह व सार्वजनिक स्थानों पर जाने की स्वतंत्रता है यदि इस संबंध में किसी के साथ कोई भी अशोभनीय व्यवहार करता है तो उसे सजा का प्रावधान है।

तहसील कल्याण अधिकारी भोरंज बलदेव सिंह चंदेल ने लोगों को विभाग से सबंधित योजनाओं की जानकारी ।

इस मौके पर उपसचेतक कमलेश कुमारी ने स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गृह अनुदान प्रथम किस्त के पत्र भी वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *