June 17, 2024

बाल संरक्षण इकाई द्वारा ग्राम पंचायत मोड़ा में जागरूकता शिविर आयोजित

0

चंबा / 18 जनवरी / न्यू सुपर भारत

जिला बाल संरक्षण इकाई  द्वारा ग्राम पंचायत मोड़ा के  सामुदायिक भवन  में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  बाल संरक्षण अधिकारी रिंकू शर्मा ने   मिशन वात्सल्य, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह, वाल मजदूरी, दत्तक ग्रहण, बच्चों के अधिकारों, शिक्षा का अधिकार, बाल संरक्षण इकाई चंबा द्वारा किए जा रहे कार्य चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, गुड़िया हेल्पलाइन 1515 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी   प्रदान की । उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए अभिभावकों से बच्चों की दिनचर्या पर विशेष निगरानी रखने का आग्रह भी किया । 

उन्होंने किसी  परिवार या   दंपत्ति द्वारा बच्चे को गोद लेने की अवस्था में ऑनलाइन माध्यम से कारा (CARA)   वेबसाइट में आवेदन से संबंधित आवश्यक जानकारियों का ब्यौरा भी रखा  ।  परामर्शदाता स्नेह शर्मा ने महिलाओं के प्रति अत्याचार और घरेलू हिंसा अधिनियम पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

उन्होंने महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से सहायता प्राप्त  करना, पोक्सो एक्ट,  गुड टच-बैड टच, विधवा विवाह, बाल विवाह इत्यादि के बारे में उपस्थित  महिलाओं को  आवश्यक परामर्श प्रदान किया।  स्थानीय पंचायत प्रधान  अशोक कुमार ने जिला बाल सरंक्षण इकाई का इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता बबिता, डाटा विशेषक धर्मेंद्र शर्मा, आउटरीच कार्यकर्ता रमन कुमार सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *