May 18, 2024

साईबर क्राईम की रोकथाम के लिए जागरूकता शिविर

0

मंडी / 12 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य सीआईडी के साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन, मध्य क्षेत्र, मंडी द्वारा आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंडी में साईबर क्राईम की रोकथाम के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।जागरूकता शिविर में साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मंडी की टीम के सदस्य निरीक्षक मुनीष कुमार तथा आरक्षी राज कुमार ने संस्थान में कार्यरत व अध्ययनरत अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्रों को लगातार बढ़ रहे साईबर क्राईम और इससे बचाव के तरीकों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मंडी द्वारा समय-समय पर साईबर क्राईम की रोकथाम के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं । कॉलेजों, स्कूलों तथा अन्य प्रशिक्षण संस्थानों में इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि कोई भी साईबर क्राईम का शिकार न हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *