May 19, 2024

“भारत के प्रथम मतदाता श्री श्याम शरण नेगी जी को श्रद्धांजलि देकर किया मतदाताओं को जागरूक”

0

शिमला / 05 नवंबर / न्यू सुपर भारत

63-शिमला शहरी की स्वीप टीम ने आज स्वर्ण पब्लिक स्कूल टूटीकंडी तथा राजकीय उच्च विद्यालय कैथू में शत प्रतिशत मतदान हेतु अभियान चलाया।इस दौरान सर्वप्रथम आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बच्चों के माध्यम से घर-घर तक अधिक अधिक मात्रा में मतदान करने हेतु संदेश दिया गया।

नोडल ऑफिसर परम देव शर्मा व डॉ सुरेश कुमार ने लोकतंत्र की महत्व के ऊपर विशेष रोशनी डालते हुए बच्चों से पांच साल में एक बार आने वाले मतदान पर्व पर माता-पिता, चाचा चाची आसपास के लोगों को भी मतदान केंद्र तक ले जाने का वायदा लिया।

इस अवसर पर स्वर्ण पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा मेहता व राजकीय उच्च विद्यालय कैथू की मुख्य अध्यापिका ने बच्चों के माध्यम से यह संदेश घर-घर तक पहुंचे इसके ऊपर जोर दिया।चुनाव आयोग द्वारा दी गई शपथ पर मतदाताओं के हस्ताक्षर करवाना भी सुनिश्चित किया गया।इस कार्यक्रम में लगभग 445 बच्चों ने भाग लेते हुए चुनाव आयोग का इस महान कार्य में साथ देने का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *