June 16, 2024

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने किया राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल का शुभारंभ

0

चंबा / 7 मार्च / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत उदयपुर में सीबीएसई से मान्यता प्राप्त राइजिंग स्टार  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का आज  विधिवत तौर पर शुभारंभ  किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक नीरज नैयर विशेष रूप से उपस्थित रहे।    विधानसभा अध्यक्ष  ने स्कूल प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि राइजिंग स्टार स्कूल  प्रबंधन द्वारा ज़िला में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि उदयपुर में खोला गया स्कूल विद्यार्थियों को सीबीएसई पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में  भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।  

  इसके  पश्चात  उन्होंने  स्कूल भवन का अवलोकन किया और राइजिंग स्टार स्कूल के अध्यक्ष संजीव सूरी के उनके पिता स्वर्गीय  मदनलाल सूरी द्वारा जगाई गई शिक्षा की लौ को जागृत रखने के लिए बधाई भी दी। विधायक नीरज नैय्यर ने अपने विचार साझा  करते हुए स्कूल के अध्यक्ष संजीव सूरी को  बधाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में स्कूल प्रबंधन अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा बच्चों को बहुआयामी गतिविधियों से जोड़कर नई ऊंचाइयों को छुएगा। 

 इस मौके पर राइजिंग स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अध्यक्ष संजीव सूरी ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और विधायक नीरज नैय्यर को शाॅल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।     कार्यक्रम में राइजिंग स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा योगा,कराटे के अलावा अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, उप मंडल अधिकारी अरुण शर्मा, वन मंडल अधिकारी कृतिज्ञा कुमार, उपनिदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाड़क  व राइजिंग स्टार स्कूल प्रबंधन,  सहित  स्टाफ सहित अन्य गणमान्य लोग  मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *