May 18, 2024

कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

0

बिलासपुर / 22 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में विशेष प्रचार अभियान के अंतिम दिन नटराज सांस्कृतिक कलामंच ने विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की ग्राम पंचायत गतवाड़ और घण्डालवीं में गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।  

कलाकारों ने नशा निवारण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जनमंच, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत घण्डावली की प्रधान सरला चैहान और ग्राम पंचायत गतवाड़ के उप प्रधान अजय शर्मा मौजूद रहे।विधानसभा क्षेत्र झंडूता की ग्राम पंचायत बडोल व हीरापुर में भी अमरज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं के कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुतियों द्वारा लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रम की जानकारी से अवगत कराया।  

कार्यक्रम में कला मंच की अध्यक्ष अमरावती मोहिला सहित कलाकार वीना देवी, राजेश कुमार, रतन चंद, कमल गुप्ता, रोशन लाल, निशा कुमारी, शालिनी, पल्लवी कुमारी, अंकु ने गृहणी सुविधा योजना, आयुष्मान भारत, हिमकेयर योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, बेटी है अनमोल योजना, शगुन योजना, जल जीवन मिशन के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने पात्र लोगों से आग्रह किया कि वे 31 दिसम्बर से पूर्व अपने श्रम कार्ड बनवां ले ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके।

उन्होंने कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्ण जयंती नारी सम्बल योजना के तहत 65 से 69 वर्ष की आयु की सभी पात्र महिलाओं को बिना किसी आय के एक  हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया गया है। 70 प्रतिशत से अधिक विकलांग व्यक्तियों तथा 70 वर्ष से ऊपर आयु के व्यक्तियों को प्रदेश सरकार द्वारा 1500 रुपए मासिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है तथा अन्यों को 850 रूपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। 70 वर्ष के अधिक आयु के वृद्धजनों तथा 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले पेंशनरों को डाकघरों के माध्यम से घर-द्वार पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बडोल की प्रधान सुषमा देवी बार्ड सदस्य रंजना शर्मा, बन्दना शर्मा, केवल चंद, मीना देवी ग्राम पंचायत हीरापुर प्रधान प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *