June 18, 2024

कलाकारों ने गीत-संगीत से जल शक्ति विभाग की योजनाओं बारे किया जागरूक

0

ऊना / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जल शक्ति विभाग के सौजन्य से आरके कलामंच के कलाकारों ने पंचायत घर दियोली तथा अंबोआ और नटराज कलामंच द्वारा ग्राम पंचायत डूहल बंगवालां व गिंदपुर मलौण में लोगों को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल शक्ति विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं बारे जागरूक किया गया। 

इस बारे जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता विनोद धीमान ने बताया कि फोक मीडिया दलों द्वारा इस दौरान जल जीवन मिशन तथा जलगुणवत्ता एवं निगरानी कार्यक्रम के तहत लोगों को दूषित जल से होने वाले नुक्सान, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने, एफटीके किट के माध्यम से पेयजल की गुणवत्ता की जांच व शुद्ध पेयजल की सुनिश्चितता बनाए रखने बारे जागरूक किया गया। 

उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत सपौरी व बबेहड़ और दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत कुठेड़ा खैरला व पीरथीपुर में विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।इस अवसर पर अंबोआ की प्रधान रीमा देवी व उपप्रधान मुकेश कुमार, दियोली के प्रधान पूर्ण चंद, डूहल बंगवालां की प्रधान प्रतिभा, गिंडपुर मलौण की प्रधान मीनाक्षी, बीआरसी प्रदीप कुमार व रेनू बाला सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *