जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील

ਜ਼ਿਲਾ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਵਿੱਚ 3 ਮਈ ਤੱਕ ਕਰਫਿਊ ਜਾਰੀ ਰੱਖਣ ਦੇ ਆਦੇਸ਼ ਦਿੱਤੇ ਗਏ
ऊना / 21 मार्च / एन एस बी न्यूज़
गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर चौधरी, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा व औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे 22 मार्च को अमल में लाए जाने वाले जनता कर्फ्यू को पूर्ण रूप से सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने जिलावासियों से आहवान किया कि वे 22 मार्च को अपने घरों में ही रहें और अनावश्यक कार्य के लिए घरों से बाहर न निकलें।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए डॉक्टर, पुलिस विभाग तथा अन्य अनिवार्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी जो दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उनके लिए बतौर कृतज्ञता सायं 5 बजे अपने घरों के बाहर तालियां, घंटियां इत्यादि बजाएं और उनका धन्यवाद करें।