May 18, 2024

अनुराग ठाकुर ने जयपुर इंटर सिटी एक्सप्रैस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी.

0

ऊना / 8 मार्च / राजन चब्बा केंद्रीय वित्त एवं कारर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज जयपुर तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रैस को दौलतपुर चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक राजेश ठाकुर, बलबीर सिंह, पूर्व विधायक सतपाल सत्ती, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इलाके के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रैस का विस्तार दौलतपुर चौक तक होने से लोगों को चंडीगढ़ व दिल्ली जाने के अलावा अन्य राज्यों में जाने के लिए सीधी ट्रेन सुविधा मिल पाएगी। इससे एक तो लोगों के समय की बचत होगी और दूसरा धन भी बचेगा क्योंकि ट्रेन में बस किराए की तुलना में कम किराए पर लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की धुलाई के लिए एक संयंत्र लगाने का मामला रेल मंत्री से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 800 करोड़ रूपए की लागत से ऊना-दौलतपुर रेल लाइन को मुकेरियां तक इसका विस्तार करने के लिए टैंडर की प्रक्रिया आरंभ की गई है और इसके पूरा होने पर यह कार्य भी शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक राजेश ठाकुर तथा विधायक बलबीर सिंह ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का ट्रेन सुविधा प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर उपायुक्त ऊना संदीप कुमार तथा एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन सहित रेलवे के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। -0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *