June 17, 2024

आयुर्वेदिक चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक आयोजित

0

ऊना / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत

जिला आयुवेर्दिक चिकित्सालय ऊना में आज चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की।इस मौके पर डीसी राघव शर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति द्वारा वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकर्म हेतू आॅटोमैटिक शिरो धारा यंत्र की अनुमति भी प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि रोगी कल्याण समिति द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए 46 लाख की अनुमानित प्राप्तियों का लक्ष्य रखा गया है जबकि अनुमानित खर्च 33 लाख रूपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा प्राईवेट वार्डों व मरीजों के लिए प्रतिक्षा कक्षों में एसी लगवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की अनुमति भी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था हेतू एक अतिरिक्त सफाई कर्मचारी रखने की भी समिति द्वारा अनुमति प्रदान की गई।

इस अवसर पर ऊना के विधायक सतपाल रायजादा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ राजेश शर्मा, प्रभारी जिला आयुवेेर्दिक चिकित्सालय डाॅ जीएस देहल, ़जिला चिकित्सा परिषद के प्रधान डाॅ नरेश शर्मा व अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा, अरविंद कुमार, डाॅ अजय अत्री, रजनीश लुम्बा, व्यापार मंडल प्रधान मोती लाल कपिला, आरोग्य भारती से डाॅ हेमराज शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *