June 2, 2024

शारीरिक शिक्षक संघ शिक्षा खंड फतेहपुर के अंकुश गर्ग को मिली प्रधान पद की जिम्मेदारी जबकि परमजीत बने सलाहकार ।

0

फतेहपुर / 3 नवम्बर / रीता ठाकुर

शिक्षा खंड फतेहपुर के शारीरिक शिक्षक संघ का चुनाब रबिबार को रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक सरदार पिरथी सिंह ब मदन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।जिसमे परमजीत सिंह को सर्बसहमति से मुख्य सलाहकार बनाया गया । तो वहीं अंकुश गर्ग को प्रधान पद की जिम्मेदारी दी । इसके साथ ही नरदेब सिंह को उपप्रधान ,दिनेश सिंह को सचिब ,बिजय राठौर को कोषाध्यक्ष एबं बिश्ब मोहन को प्रैस सचिब बनाया गया ।इस मौके नबनियुक्त प्रधान शारीरिक शिक्षकों की मांगों को समय -समय पर सरकार के समक्ष उठाने की बात की ।
: फोटो कैप्शन -शारीरिक संघ खंड फतेहपुर की नबगठित कार्यकारिणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *