May 3, 2025

जिला में 15 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव : एडीसी

0

झज्जर / 25 नवंबर / न्यू सुपर भारत

भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी की गुरूवार को बैठक हुई। जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष एवं डीसी श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन में एडीसी जगनिवास ने आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आजादी के गुमनाम नायकों का होगा डिजिटल संग्रहण
एडीसी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत आजादी की लड़ाई में भूमिका निभाने वाले उन नायकों को सम्मान दिलाने के लिए जिला स्तर पर डिजिटल संग्रहण तैयार किया जाएगा जिनका नाम सार्वजनिक पटल पर शामिल नहीं हो पाया हो। इसके लिए एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाए। यह कमेटी आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाली जानकारी एकत्रित कर आजादी के अमृत महोत्सव वेबसाइट पर अपलोड करेगी।

संविधान दिवस पर आज होंगे कार्र्यक्रम
एडीसी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला के सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय में संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे। वहीं लघु सचिवालय परिसर में डीसी श्याम लाल पूनिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। आजादी के अमृत महोत्सव व संविधान दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर साइकिल रैली का आयोजन होगा। डीसी श्याम लाल पूनिया इस साइकिल रैली को जहांआरा बाग स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

ऑनलाइन लिंक पर मिलेगा सॢटफिकेट
एडीसी ने बताया कि भारत सरकार ने संविधान की प्रस्तावना के सार्वजनिक पठन व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए लिंक जारी किए है। इन लिंक पर कार्यक्रम से जुड़कर सभी संविधान के प्रति अपना सम्मान प्रदॢशत करें। उन्होंने यह भी बताया कि इन लिंक से जुडऩे वालों को सॢटफिकेट भी मिलेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार की विभिन्न वेबसाइट पर यह लिंक उपलब्ध है। सभी शिक्षकों व विद्याॢथयों को इस कार्यक्रम से जुडऩे के लिए प्रेरित करें।

आजादी के अमृत महोत्सव के लोगो का इस्तेमाल
एडीसी ने कहा कि 12 मार्च 2021 से आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ हुआ था। यह अभियान आगामी 15 मार्च, 2023 तक चलेगा। इस अवधि के दौरान जिला में जितने भी सरकारी कार्यक्रम होंगे विशेषकर संविधान दिवस, 29 नवंबर को अंत्योदय मेला, गणतंत्र दिवस आदि उन सभी में आजादी के अमृत महोत्सव का लोगो को इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही स्कूल-कॉलेजों, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग आदि भी अपने हर कार्यक्रम में आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष व्याख्यान आयोजित करें।  

इस अवसर पर सीटीएम रेणुका नांदल, जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य सचिव एवं डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, डीटीपी मोहन सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ललिता मलिक, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नीना खत्री, जिला शिक्षा अधिकारी बीपी राणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *