May 18, 2024

मुलाना यूनिवर्सिटी में छठी एमएम राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

0

अम्बाला / 22 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

महर्षि मार्कंडेश्वर (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), मुलाना के विधि विभाग ने यूनिवर्सिटी के प्रांगण में तीन दिवसीय 6वीं एमएम राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें देश भर से कुल 42 टीमों ने भाग लिया। टीमों में प्रमुख- राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला, सिम्बायोसिस लॉ स्कूल पुणे, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी दिल्ली, यूपीईएस देहरादून, जीजीएसआईपीयू दिल्ली, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बिहार, एमिटी यूनिवर्सिटी-जयपुर, गुरुग्राम, मुंबई, शास्त्र यूनिवर्सिटी- तमिलनाडु और ग्वालियर, यूआईएलएस चंडीगढ़, जीएनडीयू अमृतसर, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, एचपीयू, एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा, यूआईएलएस पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ और कुछ अन्य संस्थान थे। समारोह के उद्घाटन में विधि विभाग के डीन बी.एस. यादव ने पूरे देश से आई टीमों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं व जजों और भारत के शीर्ष लॉ कॉलेजों के प्रोफेसरों और प्रमुखों सहित पैनलिस्टों की एक उच्च सम्मानित टीम इस प्रतियोगिता का निर्णय करेगी। छठी एमएम राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता की संयोजक प्रो0 बिंदु जिंदल के दिशा-निर्देश में इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता के चार राउंड हुए। समापन समारोह की अध्यक्षता सीजेएम दुष्यंत चौधरी, डीएलएसए, अंबाला, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, अध्यक्ष, कानून विभाग, पीयू, सीनियर एडवोकेट अनिल कौशिक, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, अंबाला और विधि विभाग की प्रो0 बिंदू जिंदल और डीन बी.एस. यादव ने की व फाइनल राउंड का जजमेंट दिया।

मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबाला के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों और उपस्थित छात्रों को संबोधन में अपने व्यक्तिगत जीवन के उद्धरण देते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने और पूरी जानकारी के साथ कानूनी पेशे में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि छात्र तभी देश के जिम्मेवार व सजग नागरिक बन सकते हैं व दूसरों की जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं जब उन्हें कानून की पूरी व सही जानकारी हो। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून की टीम को विजेता तथा गुरु नानक देव युनिवर्सिटी, अमृतसर की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागी टीमों को प्रमाण पत्र दिए गए।

सर्वश्रेष्ठ मूटर का पुरस्कार गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली, सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता का पुरस्कार नूरीन आसिफ,भारती विद्यापीठ, दिल्ली और सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल पुरस्कार राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला की टीम को मिला। अंत में कार्यक्रम की समन्वयक डॉ0 पूनम लांबा ने डीएलएसए, अंबाला, अतिथि न्यायाधीशों, प्रतिभागियों, प्राध्यापकों व विभाग की मूट कोर्ट कमेटी के सभी सदस्यों का प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *