June 16, 2024

वर्दी की धनराशि के लिए सभी स्कूल 23 मार्च तक जमा करवाएं बच्चों का विवरण

0

सुजानपुर / 20 मार्च / न्यू सुपर भारत

खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुजानपुर सुरेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 की कक्षा प्रथम से आठवीं तक की सभी छात्राओं तथा एसटी, एससी और बीपीएल वर्ग के छात्रों को वर्दियों के लिए 600-600 रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में या विद्यार्थी का बैंक खाता न होने की स्थिति में उसकी माता के बैंक खाते में डाली जाएगी। इसके लिए 31 मार्च या उससे पहले विद्यार्थियों का विवरण पीएफएमएस पोर्टल पर भरे जाने हैं।

खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा खंड सुजानपुर के अंतर्गत आने वाले समस्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों, उच्च पाठशालाओं, मिडल स्कूलों और केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं के प्रमुखों से आग्रह किया है कि वे वर्ष 2022-23 की कक्षा प्रथम से आठवीं तक के विद्यार्थियों का सम्पूर्ण विवरण, निर्धारित प्रपत्र पर 23 मार्च तक खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुजानपुर के कार्यालय में दस्ती जमा करवा दें, ताकि यह विवरण अतिशीघ्र पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *