June 16, 2024

शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करें सभी प्रधानाचार्य: इंद्र दत्त लखनपाल

0

बड़सर / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करके शैक्षणिक ढांचे और इन संस्थानों की गतिविधियों की जानकारी ली।इस अवसर पर विधायक ने सभी प्रधानाचार्यों को शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों के लिए सरकार की ओर से बजट की कोई कमी नहीं है। सरकार विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है।

इसलिए सभी प्रधानाचार्य और शिक्षक बच्चों की प्रतिभा को तराशकर देश व समाज के लिए आदर्श पीढ़ी तैयार करने में अपना योगदान दें। बैठक के दौरान शिक्षा से संबंधित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा विधायक ने प्रधानाचार्यों से महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *