May 18, 2024

अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति की बैठक में नशे के खिलाफ 22 को रैली करने का लिया फैसला

0

अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति के सदस्य बैठक भाग लेते हुए

अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति की बैठक में नशे के खिलाफ 22 को रैली करने का लिया फैसला

पठानकोट 15 सितम्बर (विकास) :

अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति की बैठक सुजानपुर में हुई। प्रदेश चेयरमैन सुरेंद्र मिन्हास ने कहा कि अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति की ओर से 22 सितंबर को सीमावर्ती क्षेत्र बमियाल में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये रैली 11 बजे बमियाल से शुरू होगी। रैली में अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति की तरफ से पिछले काफी लंबे समय से जिला पठानकोट में नशे के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है। इस समय जिला पठानकोट में नशे की समस्या बहुत गंभीर है क्योंकि जिला पठानकोट हिमाचल तथा जम्मू कश्मीर की सीमा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला पठानकोट के रास्ते से ही जम्मू-कश्मीर में नशे की खेप पहुंचाई जा रही है और यह सारा कार्य हिमाचल सीमा पर बैठे नशा तस्करों की ओर से किया जा रहा है। पहले इनकी तरफ से युवा-युवाओं को नशे की लत लगाई जाती है फिर उन्हीं का प्रयोग ही नशा सप्लाई के लिए किया जा रहा है। अखिल भारतीय हिदू सुरक्षा समिति पिछले लंबे समय से मांग कर रही है कि सीमावर्ती क्षेत्र में नशे की बिक्री रोकने के लिए हिमाचल पुलिस के साथ मिलकर वहां के प्रशासन का सहयोग लेकर एक संयुक्त अभियान चलाया जाए तथा वहां से नशे के अड्डे चलाने वालों को पकड़ा जाए। इस मौके पर जिला प्रधान सुधा शर्मा, मीरा थापा, बबली शर्मा, सोनिया, आशा कुमारी, अनिता देवी, अश्विनी पंडित, गुरजंट सिंह, ओंकार सिंह, ऋषि बब्बर, विजय मेहरा, बोधराज आदि उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *