May 14, 2025

लॉकडाउन में जरूरी सामान की आपूर्ति में लगे ड्राइवरों-कामगारों को कोरोना से बचाव को लेकर शिक्षित करेगा प्रशासन

0

*सभी की स्क्रीनिंग भी की जाएगी

मंडी / 12 अप्रैल / एन एस बी न्यूज़

मंडी जिला प्रशासन ने लॉकडाउन-कर्फ्यू में जरूरी सामान की आपूर्ति में लगे लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर शिक्षित करने को खास मुहिम छेड़ी है। इसमें ट्रक व अन्य वाहनों के ड्राइवरों, कामगारों व स्वयंसेवियों को कोरोना से बचाव को लेकर बरती जाने वाली जरूरी सावधानियों व सुरक्षा उपायों के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा उन सभी की स्क्रीनिंग भी की जाएगी ताकि अगर किसी में कोरोना के कोई लक्षण दिखें तो तुरंत जरूरी कदम उठाए जा सकें।

अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने इस बारे जानकारी देते हुए कहा कि मंडी जिला में लोगों तक आवश्यक चीजों की आपूर्ति के लिए ट्रक व अन्य वाहन जिला और प्रदेश से बाहर भी आ-जा रहे हैं। ट्रकों के जरिए राशन, सब्जियों व दवाइयों की आपूर्ति की जा रही है। ऐसे में जरूरी है इस सारे काम में लगे लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर सभी सुरक्षा उपायों की जानकारी हो, ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहें व उनके परिवारों की भी सुरक्षा हो।

इस मुहिम के तहत प्रशासन ने तय किया है कि उन्हें वाहनों को सेनिटाइज करने के सही तरीके, आवाजाही के दौरान अपना ध्यान रखने व संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली जरूरी सावधानियों से अवगत करवा जाए। उन्हें काम के बाद घर जाने पर परिवार वालों से मिलने से पहले क्या एहतियात बरतनी है, यह भी बताया जाएगा। जोनल अस्पताल मंडी की डॉक्टरों की टीम उन्हें कोरोना से बचाव को शिक्षित करेगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला में कांगणीधार, धनोटू, टकोली, चुराग और निहरी में मुख्य सब्जी मंडियां हैं, जहां रोजाना वाहनों की आवाजाही है। बहुत सारे ड्राइवर इसमें शामिल हैं, वहीं बड़ी संख्या में कामगार भी सामान उतारने चढ़ाने के लिए वहां होते हैं। इन सब जगहों पर डॉक्टरों की टीम उन्हें कोरोना से बचाव को लेकर शिक्षित करेगी। साथ उनकी स्क्रीनिंग भी की जाएगी।

इसके अलावा राशन व मेडिकल सामान की आपूर्ति में भी जो ड्राइवर व कामगार शामिल हैं, उनके लिए भी 5-6 जगहें निर्धारित की गई हैं, जहां उन्हें डॉक्टरों की टीम कोरोना से बचाव को लेकर शिक्षित करेगी व उनकी स्क्रीनिंग भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *