June 17, 2024

सुंदरनगर में प्रशासन ने बांटे जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री

0

दो माह तक निःशुल्क मिलेगा पांच किलोग्राम चावल

सुंदरनगर / 27 मार्च / राजा ठाकुर

एसडीम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं के क्रय-विक्रय को लेकर जो बदलाव हुआ है उसके तहत रोजाना सुबह 7 बजे से लेकर 1:00 बजे तक लोग जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सुंदर नगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा राजस्व विभाग से तहसीलदार हरीश कुमार और विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से ऐसे परिवारों को फूड पैकिंग सामग्री दी जा रही है ताकि उन्हें इस स्थिति में परेशानियों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आवश्यक वस्तुओं के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर जो रोक लगी थी। अब बहाल हो गई है और सरकार ने सीधे तौर पर सभी से आग्रह किया है कि वह जो वाहन रोजमर्रा की वस्तुओं को लेकर ले जा रहा है उन्हें किसी भी तरह से ना रोका जाए। इसके चलते दिल्ली पंजाब लुधियाना जालंधर की सब्जी मंडी का आना-जाना समान का शुरू हो गया है। इससे आने वाले दिनों में जनता को अवश्य ही राहत प्रदान होगी। सुंदर नगर प्रशासन ने भी इस संदर्भ में राशन मेडिकल सप्लाई को लेकर पास बनाए हैं।

उन्होंने कहा है कि लोग घरों में रहे और सुरक्षित रहें और अगर बाजार में आए तो 1 मीटर की दूरी एक दूसरे से बनाए रखें और इसको अगर आवश्यक हुआ तो प्रशासन पुलिस की मदद से सख्ती से लागू करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *