June 18, 2024

आदित्य नेगी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति के साथ की बैठक

0

शिमला / 18 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति के साथ बैठक की।उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा पर सुरक्षित एयर ट्रैफिक सुनिश्चित करने के लिए सभी को आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि जल्द ही जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे में एटीआर-42 अपनी सेवाएं देना आरम्भ करेगा।
वीडियो काॅन्फ्रेंस में इस बात पर भी विचार किया गया कि सुरक्षित हवाई यातायात के लिए हवाई अड्ड के परिधि में कचरे को खुले में फैंकने से रोका जाना आवश्यक है ताकि पक्षी आकर्षित न हो सके।

उन्होंने हवाई अड्डे के आसपास के व्यापारियों तथा खाने-पीने की दुकानदारों को सफाई व्यवस्था को रखने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के आसपास समय-समय पर पर्यावरण समिति द्वारा पेड़ों की काट-छांट करना भी आवश्यक है।  इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चैहान, नगर निगम, पुलिस विभाग तथा हवाई अड्डे के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *