June 17, 2024

ADGP Law and Order अभिषेक त्रिवेदी, भा.पु.से ने किया जिला ऊना में एक दिवसीय दौरा , जांची कानून व्यवस्था

0


ऊना / 15 अक्तूबर / राजन चब्बा

आज अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था (ADGP Law and Order) श्री अभिषेक त्रिवेदी, भा.पु.से द्वारा जिला ऊना में एक दिवसीय दौरा किया गया एवं विधानसभा चुनाव-2022 के सम्बन्ध में उपस्थित पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अर्जित सेन ठाकुर, भा.पु.से द्वारा जिला पुलिस की चुनाव संबधी तैयारियों से अवगत करवाया गया एवं विधानसभा चुनावों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने एवं मतदान को शांतिपूर्वक करवाने हेतु अतिरिक्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों एव पुलिस बल की आवश्यकता से अवगत करवाया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जिला ऊना की सीमाओं को पंजाब के साथ सटे होने के कारण अधिक संवेदनशील बताते हुए अवैध खनन, अवैध शराब व मादक द्रव्यों एवं अन्य असमाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष तौर पर दिशा निर्देश दिये गये। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पंजाब राज्य में अपने समकक्ष अधिकारी के साथ शीघ्र ही बैठक करने वारा भी बतलाया गया ताकि चुनावों के दौरान पंजाब पुलिस के साथ मिलकर अवैध खनन, अवैध शराब व मादक द्रव्यों एवं अन्य असमाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा साथ-साथ अभियान चलाया जा सके।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पंजाब राज्य के साथ लगते सभी चैक पोस्ट व बैरियरों पर सी.सी.टी.वी कैमरे लगवाए जाने के भी आदेश दिये गये ताकि इन रास्तों से होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। बैठक में जिला ऊना के जिन क्षेत्रों में मादक द्रव्यों एवं अवैध शराब बिक्री के मामले अधिक दर्ज हुए हैं उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान केन्द्रित कर कारवाई करने के आदेश भी दिये गये।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुलिस लाईन ऊना का भी निरीक्षण किया गया व पुलिस लाईन ऊना मे चल रहे निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया गया। इसके उपरांत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा जिला ऊना की पंजाब राज्य के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों का भी दौरा किया गया व पुलिस अधिकारियों को मौके पर ही दिशा निर्देश जारी किये।

                                    
                                   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *