May 3, 2025

अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के संदर्भ में अधिकारियों की ली बैठक

0

शिमला / 07 मार्च / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के संदर्भ में अधिकारियों की बैठक ली।

उन्होंने बताया कि 7 मार्च, 2022 से 13 मार्च, 2022 तक असंगठित कामगारों के लिए पेंशन सप्ताह मनाया जा रहा है और यह योजना असंगठित कामगारों के कल्याण के लिए चलाई जा रही है तथा इसमें पात्रता घरेलू कामगार, बोझ उठाने वाले, भट्टे में काम करने वाले, मोची, कचरा उठाने वाले, धोबी, फेरी वाले, कृषक कामगार, मनरेगा कामगार व मिड डे-मिल कार्यकर्ता आते हैं।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, बचत बैंक खाता, जनधन खाता व मोबाइल नम्बर अनिवार्य है तथा लोकमित्र केन्द्रों में पंजीकरण मुफ्त किया जाएगा। इसके अलावा आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और अधिकतम मासिक आय 15 हजार रुपये तय की गई है। ईएसआई, ईपीएफ, आयकर दाता व पेंशनधारी इस योजना के लिए पात्र नहीं है।

शिवम प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि पंजीकृत कामगार को 60 वर्ष पूर्ण होने पर 3 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन सुनिश्चित की गई है और कामगार की मृत्यु के उपरांत आश्रितों को 50 प्रतिशत पेंशन मिलेगी। इस योजना का मासिक अंशदान न्यूनतम 55 रुपये और अधिकतम 200 रुपये निर्धारित किया गया है तथा मासिक अंशदान का बराबर भाग भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला के खण्ड विकास अधिकारी व श्रम विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *