June 17, 2024

अतिरिक्त उपायुक्त ने किया बैंकों की वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ

0

धर्मशाला / 21 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने आज वीरवार को जिला कांगड़ा की वर्ष 2020-21 के लिए बैंकों की वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय धर्मशाला के मंडल प्रमुख सुनील जैन एवं मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक हरविन्द्र सिंह उपस्थित थे। 

वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ करते हुए एडीसी राघव शर्मा ने कहा कि वर्ष 2020-21 के दौरान बैंकों ने कांगड़ा जिला में 5226 करोड़ रुपये के ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा है जो पिछले वर्ष से 7 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि कुल 5226 करोड़ रुपये की ऋण योजना में 4777 करोड़ रुपये प्राथमिकता क्षेत्र में तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 450 कराड़ रुपये वितरित किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि 4777 करोड़ रुपये के प्राथमिकता क्षेत्र के लक्ष्य में से 2465 करोड़ रुपये कृषि क्षेत्र में, 1803 करोड़ रुपये सूक्ष्म व लघु उद्योग, खादी व ग्रामीण उद्योग तथा अन्य उद्योगों के लिए, 259 करोड़ आवास ऋण व 116 करोड़ शिक्षा ऋण के लिए, सामाजिक आधारभूत संरचना-बैंक क्रेडिट के लिए 14 करोड़, नवीकरण उर्जा के लिए 4 करोड़ 28 लाख तथा अन्य प्राथमिकताओं के लिए 115 करोड़ निर्धारित किये गये हैं। 

एडीसी ने बताया कि गैर प्राथमिकता क्षेत्र के 450 करोड़ रुपये में से 104 करोड़ शिक्षा ऋण के लिए, 115 करोड़ आवास ऋण के लिए, 123 करोड व्यक्तिगत ऋण के लिए तथा 107 करोड़ अन्य गैर प्राथमिकता क्षेत्र के लिए निर्धारित किये गये हैं।

मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक हरविंद्र सिंह ने आश्वासन दिलाया कि लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बैंक पूरे प्रयास करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को बैंेकों की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *