कोविड रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज से ही मिलेगा सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश : एसडीएम

बहादुरगढ़ / 27 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोविड रोधी वैक्सीन को लेकर निर्देश जारी कर दिए है कि पहली जनवरी से सरकारी कार्यालयों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रबुद्घ जन , संस्थाएं, प्रतिष्ठïान आदि सभी अपनी-अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए आमजन को जल्द से जल्द दूसरी डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें।
एसडीएम ने कहा इस संदर्भ में डी सी श्याम लाल पूनिया ने भी आमजन का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि उपमंडल में स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों को पूरी गंभीरता के साथ लागू करवाया जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना रोधी टीके की प्रथम डोज ज्यादातर नागरिकों ने लगवा ली है। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम,बचाव और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए निर्धारित समय सीमा में टीके की दूसरी डोज लेना भी अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन के लिए मेगा ड्राइव जारी है। बहादुरगढ़ में सप्ताह के सातों दिन वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाया हुआ है।
एसडीएम ने कहा कि विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी अपने-अपने एरिया में मौजिज लोगों की मदद से उन लोगों तक पहुंचे, जिन्होंने दूसरी डोज की समय सीमा पूरी कर ली है और डोज अभी तक नहींं ली है, स्वास्थ्य विभाग आशा, एएनएम, ग्राम सचिव , पटवारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से उपमंडल में ऐसे लोगों को वैक्सीन की डोज लगवाना सुनिश्चित करें ताकि उपमंडल में 100 फीसदी वैक्सीनेशन के लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल किया जा सके।