May 18, 2024

सिक्कों से भरी करीब 82 बोरियां बरामद

0

हिमाचल से पंजाब जा रही थी गाड़ी,फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने की करवाई

संतोषगढ़ / 28 अप्रैल / पंकज चौपड़ा ///

आदर्श आचार संहिता के चलते गठित की गई फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने संतोषगढ़ में एक गाड़ी को रोक कर चेक करने पर उसमें सिक्कों से भरी करीब 82 बोरियां बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिसकी रकम लाखों रुपए में आंकी जा रही है। यह राशि कहां से आई और कहां ले गई जा रही थी इसको लेकर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन के निर्देश पर इस राशि को जिला कोषागार में जमा करवा दिया गया है। बोरियों में भरकर चिल्लर भेजने वाले और ले जाने वालों द्वारा इसका वैध स्त्रोत बताए जाने पर इसे रिलीज करने की बात भी कही गई है। मामला सामने आते ही जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम विश्व मोहनदेव चौहान और स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।

हिमाचल से पंजाब जा रही थी गाड़ी
जानकारी के मुताबिक फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा संतोषगढ़ में रविवार बाद दोपहर नाकेबंदी की गई थी। इसी दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी हिमाचल से पंजाब की तरफ जाते हुए रोकी गई। टीम द्वारा जांच करने पर इस गाड़ी में दर्जनों बोरियां लदी पाई गई। बोरियों की जांच करने पर इन बोरियों में सिक्के भरे पाए गए। इसके बाद फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने तुरंत इस गाड़ी को कब्जे में ले लिया और चालक से भी पूछना शुरू कर दी। चालक की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी रवि कुमार के रूप में की गई है। फ़्लाइंग स्क्वायड द्वारा तुरंत इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को सूचित किया गया जबकि पुलिस की स्थानीय टीम भी घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *