रतनलाल कटारिया की अध्यक्षता में आज बीएसएनएल कार्यालय में एक बैठक का आयोजन

अम्बाला / 20 मई / न्यू सुपर भारत
अम्बाला लोकसभा सांसद एवं दूरसंचार सलाहकार समिति के अध्यक्ष रतनलाल कटारिया की अध्यक्षता में आज बीएसएनएल कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान दूरसंचार सलाहकार समिति के अध्यक्ष रतन लाल कटारिया ने बी एस एन एल की सेवाओं के बारे में जानकारी ली और सम्बन्धित अधिकारियों से इस विषय के दृष्टिगत सुझाव भी मांगे ताकि बीएसएनएल से सम्बन्धित सेवाओं में और विस्तार किया जा सके।
बैठक के दौरान उप महाप्रबंधक संजीव जैन ने दूरसंचार सलाहकार समिति के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों को 2021-22 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि भारत फाइबर चैंपियन लीग प्रतियोगिता में जनवरी, फरवरी, मार्च तीनों महीनों में अम्बाला वाणिज्य क्षेत्र न केवल हरियाणा परिमंडल में बल्कि अखिल भारतीय स्तर पर अग्रिणी रहा। महाप्रबंधक दूरसंचार जिला अम्बाला मेहर चंद नेगी ने सलाहकार समिति के अध्यक्ष रतन लाल कटारिया द्वारा दिए गये सुझावों पर उचित कारवाही करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर लोकसभा सांसद एवं दूरसंचार सलाहकार समिति के अध्यक्ष रतनलाल कटारिया ने भारत फाईबर चैम्पियन लिग प्रतियोगिता में अम्बाला वाणिज्य क्षेत्र को ग्रुप दो में परिमंडल स्तर पर प्रथम तथा अन्य उपलब्धियां हासिल करने के लिए संजीव जैन व राजेश कुमार को सम्मानित किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक दूरसंचार मेहर चंद नेगी, संजीव जैन, अजय छाबड़ा, पवन गुप्ता, एस.पी. बंसल, प्रहलाद कुमार, अवतार सिंह, राजेश कुमार, दीपक शर्मा, सीमा, प्रिंयका जैन, रितेश गोयल, अर्पित अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।