आयुर्वेदिक को बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र संसाल में मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

बैजनाथ / 9 फ़रवरी / गौरव :
उपमंडल बैजनाथ के अंतर्गत आयुर्वेदिक को बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र संसाल में मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आयुर्वेद के उप मंडलीय चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश कटोच के दिशा निर्देशों में डॉक्टर संजय शर्मा की देखरेख में आयोजित किया गया। कैलाश कटोच ने बताया कि इस शिविर में जोड़ों के दर्द चर्म रोग महिलाओं की समस्याओं से नाक कान गला के विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा मखनोतरा, डॉक्टर विकास राणा, कुलविंदर कौर, डॉ हरीश, विनोद, डॉक्टर अतुल ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस शिविर में 203 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। शिविर में बीडीसी चेयरमैन बैजनाथ राधा देवी, संसाल पंचायत प्रधान उर्मिला देवी एवं उप प्रधान संजीव कुमार वार्ड पंच विशेष रूप से उपस्थित रहे।