May 10, 2025

ऊना में कोरोना के दो संदिग्ध मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

0

ऊना / 20 मार्च / एन एस बी न्यूज़

कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों को ऊना क्षेत्रीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने आज बताया कि दोनों व्यक्तियों में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। दोनों संदिग्धों के खून के नमूने लेकर उन्हें टांडा भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट रविवार तक आएगी। एक संदिग्ध मरीज़ थाइलैंड से जबकि दूसरा फ्रांस से लौटा है। 

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें 28 दिन के लिए घर पर अलग-थलग (होम क्वांरटीन) रखा जाएगा और अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें इलाज के लिए टांडा रैफर कर दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *