May 3, 2025

उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने बुधवार को एनआईसी कार्यालय अम्बाला शहर में सडक़ सुरक्षा समिति की एक बैठक

0

अम्बाला / 18 जनवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने बुधवार को एनआईसी कार्यालय अम्बाला शहर में सडक़ सुरक्षा समिति की एक बैठक लेते हुए एंजैडे में रखे बिंदुओ बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के  दौरान एसडीएम वीसी के माध्यम से जुडे।सचिव आरटीए सुशील कुमार ने सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक के तहत एंजैडे में रखे बिंदुओं बारे बिंदुवार उपायुक्त को सम्बन्धित विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई बारे अवगत करवाया। बैठक में ब्लैक स्पोट, रोड़ सेफ्टी ऑडिट, मॉर्डन सडक़ (5 किलोमीटर), सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी, यातायात नियमों की अवहेलना पर पुलिस व आरटीए द्वारा की गई कार्रवाई, पिछली बैठक के दौरान एंजैडे में रखे बिंदुओं पर की गई कार्रवाई की प्रगति रिपोर्ट के साथ-साथ अन्य विषयों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बैठक के दौरान सुल्तानपुर चौक के नजदीक टै्रफिक लाईट को दुरूस्त करने के साथ-साथ यहां पर साईनिंग बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी के तहत आरटीए व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे समय-समय पर मापदंडों के तहत स्कूली वाहनों की चैकिंग करना सुनिनिश्चत करें। एनएचएआई के अधिकारियों को जहां पर अवैध कटों को बंद किए जाने तथा जहां पर साईन बोर्ड लगाने के दृष्टिगत चर्चा की गई है उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि मुलाना के नजदीक हाईवे के पास लाईटों को दुरूस्त करने के कार्य को तुरंत करें।

बैठक के दौरान आईआरएडी पोर्टल के माध्यम से जहां पर सडक़ दुर्घटनाएं ज्यादा हुई है उन स्थानों बारे भी विस्तार से चर्चा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि वे इन स्थानों का जायजा लेते हुए जो भी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा सकते है उन्हें करें ताकि सडक़ दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। इस दौरान कालका चौक, सुल्तानपुर चौक, सैनी रैस्ट हाउस, मटहेड़ी, साहा चौक, धुलकोट, जग्गी सिटी सैंटर व अन्य स्थानों बारे चर्चा की गई। साहा चौक पर टै्रफिक लाईट को दुरूस्त करने व जग्गी सिटी सैंटर से पहले हाईवे पर दिशा बोर्ड लगाने के निर्देश दिए ताकि सम्बन्धित वाहन चालक जिसने चण्डीगढ़ या राजपुरा जाना है वह आसानी से जा सके, इसके साथ-साथ यहीं पर सर्विस रोड़ के नजदीक भी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने यह भी कहा कि आज जिन स्थानों पर सडक़ दुर्घटनाओं की आंशका के चलते चर्चा की गई है, उन स्थानों का सम्बन्धित विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट भी अगली बैठक में दें। उन्होंने अम्बाला-हिसार मार्ग पर जहां पर सिंचाई विभाग द्वारा पुलिया का काम किया जा रहा है, उस स्थान के नजदीक मुख्य सडक़ पर ही डाईवर्जन के बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करवाएं। सेफ्टी के दृष्टिगत यहां पर साईन बोर्ड लगे होने चाहिए।

उपायुक्त ने बैठक में यह भी कहा कि ट्रैफिक पुलिस यह चैक करे कि भारी वाहन सडक़ों के नजदीक खड़े रहते हैं, वह खड़े न हों। इस कार्य को देखें तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फ्लाई ओवर जैसे जंडली, कोर्ट रोड़ फ्लाई ओवर व जो अन्य फ्लाई ओवर है उनके नजदीक ओवर टेकिंग नोट अलाउड के बोर्ड भी लगवाएं। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जहां पर भी सडक़ों के नजदीक पेडों की टहनियों की छंटाई का कार्य करना है उस कार्य को करें तथा लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई सडकों पर मार्किंग व सफेद पट्टी से सम्बन्धित जो भी अन्य कार्य करने है उसे भी करें।

पुलिस विभाग को उन्होने यह भी कहा कि जो भी यातायात नियमों की अवहेलना करता है, उस पर कार्रवाई अमल में लाएं।बैठक में आरटीए सचिव सुशील कुमार, एसडीएम दर्शन कुमार, जीएम रोडवेज अश्वनी डोगरा, कार्यकारी अभियंता राज कुमार, कार्यकारी अभियंता रणबीर त्यागी, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, एनएचएआई से आदित्य, डा0 सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *