पारदर्शिता व जीरो टोलरेंस नीति के साथ करवाए जा रहे हैं विकास: देवेंद्र सिंह बबली

टोहाना / 8 जनवरी / न्यू सुपर भारत
प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि गांवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए विशेष रूप से काम किए जा रहे हैं। हर घर शुद्ध जल पहुंचे, इसके लिए पानी की सप्लाई को सुदृढ़ किया जा रहा है व नए जलघरों का निर्माण भी जरूरत के अनुसार करवाया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने रविवार को टोहाना विधानसभा के अनेक गांवों का दौरा कर 23 जनवरी को गांव बिढ़ाई खेड़ा में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित होने वाला मधुर मिलन समारोह के लिए निमंत्रण दिया व ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित किया। कैबिनेट मंत्री श्री बबली ने रविवार को मधुर मिलन समारोह को लेकर टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों हंसावाला, गाजूवाला, पारता, पिरथला, बोस्ती, बुवान, दशमेश नगर, चंदडकला, चंदड़खुर्द, फतेहपुरी, व टोहाना भाटिया नगर धर्मशाला का दौरा कर मधुर मिलन समारोह का निमंत्रण दिया।
उन्होंने कहा कि सभी ग्राम वासियों को मधुर मिलन समारोह में पूरे जोश व उत्साह के साथ पहुंचना है। उन्होंने कहा कि सभी हल्का वासी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गांव बिढ़ाई खेड़ा में आयोजित होने वाले समारोह में नव वर्ष को धूम धाम से मनाएंगे व हल्के की एकजुटता आपसी भाई चारे का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि मधुर मिलन समारोह के दौरान सभी क्षेत्र वासी मिलकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि हलके के विकास कार्यों को गति मिलेगी, प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री विधान सभा के अनेक तैयार हो चुके प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरा जन्म किसान व एक देशभक्त परिवार में हुआ।
उन्होंने कहा कि उनके दादा कैप्टन उमराव सिंह ने नेता जी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ देश की आजादी के लिए जंग लड़ी। उन्होंने ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कप्तान उमराव सिंह मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा टोहाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव के हजारों लोगों का फ्री में आंखों का ईलाज, चश्मे, ऑपरेशन व बहुत से सामाजिक कार्य करवाये जा रहे है। विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल और हर घर नल पहुंचाने की जो मुहिम चलाई हुई है उसी मुहिम के तहत क्षेत्र के प्रत्येक घर को जोडऩे के लिए नए जल घर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों कमेटी बनाकर सुनिश्चित करें कि सड़क बनने से पहले सभी सड़कों में पीने के पानी की पाइप लाइन सहित सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से करवाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गांव हंसावाला में ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत जोहड़ का कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। गांव पिरथला में फतेहपुरी के रास्ते पर आरसीसी पुलिया का निर्माण, जिम का निर्माण बारे चौपाल, नाला का निर्माण, स्कूल में शेड का निर्माण, ग्राम पंचायत में कमरों का निर्माण सहित बहुत से विकास कार्य पूरे करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा बहुत से विकास कार्य जैसे जलघर, ई-लाइब्रेरी, व्यायामशाला, महिला सांस्कृतिक केंद्र व बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन व जोहड़ों का नवीनीकरण जैसे बहुत से कार्य करवाए जा रहे हैं, जिनका लगभग कार्य पूरा हो चुका है।
गांव के विकास के लिए हरियाणा सरकार जो पैसा देती है उसका पूरा सदुपयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जीरो टोलरेंस की नीति के साथ विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। विकास कार्यों की गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी विकास कार्य समयबद्घ तरीके से पूरे करवाए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई जन समस्याएं सुनी और उनके निवारण के लिए मौके पर ही मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। जन-संपर्क अभियान के दौरान बीडीपीओ नरेंद्र सिंह व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा विनोद बबली, मनोज बबली सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।