June 18, 2024

9 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

0

हमीरपुर / 20 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

जिला में सोमवार को 9 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 547 सैंपल लिए गए, जिनमें से 8 पॉजीटिव निकले। इनके अलावा आरटी-पीसीआर टैस्ट में भी एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि कोविड-19 के नए वेरिएंट ऑमीक्रोन की आशंका को देखते हुए सभी जिलावासी ऐहतियात बरतें। उन्होंने कहा कि यह नया वेरिएंट बड़ी तेजी से फैलता है। इसलिए जिला में विदेशों से आने वाले लोगों की विशेष निगरानी की जा रही है।

विशेषकर हाई रिस्क वाले देशों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे विदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी तुरंत साझा करें, ताकि उनकी निगरानी की जा सके तथा ऑमीक्रोन से बचाव हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *