June 17, 2024

मंडी में 60 हजार माताओं-शिशुओं को मिलेगा पोषाहार

0

*सोमवार से वितरण शुरू, कोरोना वायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग मानकों व एडवाजरी का किया जा रहा पूरा पालन

मंडी / 30 मार्च / एन एस बी न्यूज़

महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी जिला में 60 हजार माताओं-शिशुओं को पोषाहार प्रदान करने की कवायद में जुट गया है। इस मुहिम के पहले चरण में सोमवार को विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए पात्र लाभार्थियों को अप्रैल माह के पोषाहार की किट प्रदान कीं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर इन्हें प्रदान करते समय कोराना वायरस से बचाव को लेकर जारी सरकार के निर्देशों का पूरा पालन सुनिश्चित बनाया गया।

इस बारे जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा ने कहा कि आंगनबाड़ियों में पोषाहार किट वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है । साथ ही जारी एडवाजरी का पूरा पालन किया जा रहा है।

कार्यकर्ताओं ने मास्क पहन कर और डेढ़ मीटर की दूरी रख कर ये किट वितरित कीं। एक जगह पर 4 से अधिक लाभार्थियों को नहीं बुलाया गया।

उन्होंने कहा कि जिला में 3004 केंद्रों के जरिए 46500 शिशुओं व 13500 माताओं व गर्भवती महिलाओं को पोषाहार प्रदान किया जाएगा। वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *