June 2, 2024

Prime Minister Narendra Modiके संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का 5वां संस्करण 1 अप्रैल को

0

मंडी / 31 मार्च / न्यू सुपर भारत

प्रधानमंत्री पहली अप्रैल, 2022 को परीक्षा पे चर्चा के 5वें संस्करण के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे । यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य दुष्यंत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का दूरदर्शन, रेडियो चैनलों, टीवी चैनलों, एडुमिनोफइंडिया,नरेन्द्रमोदी यूट्यूब चैनल, पीएमओइंडिया, पीआईबीइंडिया के यूट्यूब चैनलों सहित डिजिटल मीडिया, दूरदर्शन नेशनल, मायगॉवइंडिया, डीडीन्यूज, राज्यसभा टीवी, स्वयं प्रभा पर सीधा प्रसारण किया जाएगा ।


उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के 557 छात्र-छात्राओं के अलावा सभी शैक्षणिक व अन्य स्टाफ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे ।


उन्होेंने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों से कार्यक्रम से जुड़कर इसका लाभ लेने का आह्वान किया है।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 1 अप्रैल को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रातः 11 बजे से टाउन-हॉल इंटरएक्टिव फॉमेंट में होगा, जिसमें भारत सहित विदेशों के करोड़ों छात्र, शिक्षक और अभिभावक भाग लेंगे । परीक्षा पे चर्चा एक बहु-प्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री एक जीवंत कार्यक्रम में अपनी अनूठी आकर्षक शैली में छात्रों को परीक्षा के तनाव और संबंधित छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देंगे।

    प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षा पे चर्चा युवाओं के लिए तनावमुक्त माहौल बनाने को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बड़े आंदोलन ‘एग्जाम वॉरियर्स’ का हिस्सा है ।
    उन्होंने बताया कि जिन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने का मौका मौका मिलेगा, उन्हें विभिन्न विषय पर ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर शॉर्ट-लिस्ट किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *