May 1, 2025

5जी टेस्टिंग की वजह से कोरोना फैलने की अफवाहें बिल्कुल झूठी : एसडीएम गौरव अंतिल

0

टोहाना / 17 मई / न्यू सुपर भारत

उपमंडलाधीश गौरव अंतिल ने कहा कि 5जी को लेकर लोगों में गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 5जी अगली पीढ़ी की सेलुलर तकनीक है, जिसमें डाउनलोड गति वर्तमान 4जी नेटवर्क की तुलना में 10 से 100 गुना तेज है।

5जी टेस्टिंग करने वाले टेलीकॉम ऑपरेटर्स भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया ने अभी तक हरियाणा में टेस्टिंग शुरू नहीं किया है। कुछ लोगों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर 5जी टेस्टिंग के कारण हो रही है। उन्होंने कहा ये अफवाहें बिल्कुल झूठी हैं। लोगों को ऐसी आधारहीन गलत सूचनाओं पर भरोसा नहीं करने की अपील की।

उन्होंने कहा दुनिया के कई देशों ने पहले ही 5जी नेटवर्क को शुरू कर दिया है और लोग इन सेवाओं का सुरक्षित रूप से उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा अगर कोई सोशल मीडिया पर कोरोना संक्रमण के पीछे 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग को लेकर अफवाह फैलाता है तो ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है। इस टीकाकरण अभियान में आमजन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोगी बनें और अधिक से अधिक टीकाकरण में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें।

संक्रमण से बचाव नियमों का दृढ़ता से पालन करें। मास्क, सोशल डिस्टेसिंग व व्यक्तिगत स्वच्छता (बार-बार हाथों को धोना) रखें। संक्रमण बचाव उपायों की पालना करके स्वयं बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *