June 18, 2024

5 अप्रैल को इन स्वास्थ्य संस्थानों में होगा कोविड टीकाकरण

0


चम्बा / 4 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने और टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 5 अप्रैल को होने वाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और टीका लगवाने की व्यवस्था की गई है। 

स्वास्थ्य खंड पुखरी में आयुर्वेदिक अस्पताल बालू,  एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड, शक्ति देहरा, जडेरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू, उप स्वास्थ्य केंद्र झुलाड़ा, स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलहेल, उप स्वास्थ्य केंद्र थनेईकोठी, सनवाल, खुशनगरी, लढाण, दयोला, डुगली, गुलेई, स्वस्थ्य खंड किलाड़ में सिविल हॉस्पिटल किलाड़,  उप स्वास्थ्य केंद्र हूडान, रेई, पुंटो,  स्वास्थ्य खंड किहार में सिविल हॉस्पिटल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुंडला, ब्रन्गाल, डियूर, वांगल उप स्वास्थ्य केंद्र तेलका, सिविल हॉस्पिटल सलूणी, स्वास्थ्य खंड भरमौर में सिविल हॉस्पिटल भरमौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला, उप स्वास्थ्य केंद्र सचुईं, स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला, लेच, छतराड़ी,  स्वास्थ्य खंड समोट में सिविल हॉस्पिटल डलहौजी, चुवाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहुंता, समोट, बनीखेत, उप स्वास्थ्य केंद्र गाहर में कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *