June 16, 2024

SBI Life Insurance ऊना में भरे जाएंगे Development Manager के 4 तथा लाईफ मित्रा के 50 पद

0

ऊना / 22 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

मैसर्ज़ एसबीआई लाईफ इन्श्योरेंस ऊना में 4 पद डिवेल्पमेंट मैनेज़र (आॅन रोल) तथा 50 पद लाईफ मित्रा के भरे जाएंगे। इस बारे जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 25 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि डिवेल्पमेंट मैनेज़र के लिए प्रार्थी की आयु 22 से 45 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता बीए पास निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि चयनित प्रार्थी को 15 हज़ार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त लाईफ मित्रा पद के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना अनिवार्य है। साक्षात्कार में आने के लिए किसी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 9817437777 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *